अब ग्लो साइन बोर्ड से जगमगाएंगे दमोह के थाने!
रोटरी क्लब ने पुलिस थानों को दिए ग्लो साइन बोर्ड, लॉक डाउन से लेकर अब तक रोटरी क्लब के अनेक कार्यों से हो रही प्रशंसा…..
दमोह : रोटरी क्लब के द्वारा लगातार ही सेवाभावी कार्यों की कड़ी में नए आयाम गढ़े जा रहे हैं. यही कारण है कि लगातार रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे काम जहां लोगों को पसंद भी आ रहे हैं. तो लोग इनके कार्यों को देखकर इन की प्रशंसा भी कर रहे हैं. एक बार फिर रोटरी क्लब के द्वारा पुलिस थानों को ग्लो साइन बोर्ड दिए गए तो पुलिस ने भी उनकी प्रशंसा की.
पुलिस थानों में लगाए ग्लो साइन बोर्ड
दमोह कोतवाली यातायात थाना सहित अन्य पुलिस थानों के लिए रोटरी क्लब के द्वारा ग्लो साइन बोर्ड बनाकर भेंट किए गए. इतना ही नहीं रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा उन स्थानों में पहुंचकर बोर्ड लगाए भी गए. बिजली का कनेक्शन भी कराया गया.
रोटेरियन संजय जैन की प्रशंसा
ऐसे हालात में रोटरी क्लब द्वारा लगातार ही लॉकडाउन के दिनों में भी किए गए विविध कार्य लोगों के लिए प्रशंसा के कारण बन रहे हैं. रोटेरियन संजय जैन के द्वारा इन सभी कार्यों के लिए पैसा लगाया जा रहा है और सभी रोटेरियन उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं. ग्लो साइन बोर्ड लगाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा भी उनका धन्यवाद दिया गया.