तीन जिलों की सीमा पर जुआ चल रहा था लगातार, पुलिस को मिली सूचना कर लिया गिरफ्तार!
दमोह पन्ना छतरपुर की सीमा पर पकड़ा गया हाई प्रोफाइल जुआ, 6 फोर व्हीलर 4 टू व्हीलर 20000 नगद जप्त, 17 जुआरियों को भी किया गया गिरफ्तार
दमोह : जिले के 4 थानों की पुलिस ने जिले की सीमा पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह जुआ लंबे समय से छतरपुर पन्ना और दमोह की सीमा पर संचालित था. यह जुआरी जंगल में स्थान बदल बदल कर जुआ खेलते थे. वही पुख्ता सूचना मिलने के बाद छापामार कार्रवाई कर जुआ फड़ बंद कराया गया.
इस तरह संचालित हो रहा था जुआ
दमोह जिले के 4 थानों की पुलिस ने एक साथ मडियादो थाना अंतर्गत दमोह पन्ना छतरपुर की सीमा पर संचालित एक हाई प्रोफाइल जुएको पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह जुआ खिलाने वाले लोग तीनों जिलों की सीमाओं पर अलग-अलग स्थानों पर फड़ जमाते थे. ऐसे हालात में सीमाओं के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. तो पुलिस को पुख्ता सूचना मिली की मडियादो थाना अंतर्गत टाइगर रिजर्व के जंगल में यह जुआ चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 फोर व्हीलर चार मोटरसाइकिल 17 जुआरियों के साथ ₹20000 जप्त किए हैं. इस जुए के पकड़े जाने के बाद जुआ खिलाने वाले लोगों में हड़कंप के हालात है.

मोटरसाइकिल चार पहिया वाहन से पहुंचते थे जुआरी
जुआ पड़ पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 फोर व्हीलर, चार मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही इनको पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगली इलाके से पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि जुआ खेलने वाले लोग पन्ना, छतरपुर एवं दमोह जिले के निवासी हैं. जो बड़े-बड़े संसाधनों से इस स्थान पर पहुंचे थे. जहां पर यह जुआ संचालित होता था. जुआ संचालन करता स्थानों को तीनों जिलों की सीमाओं में बांटता रहता था. जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके.
जुआरियों से केवल ₹20000 हुए जप्त
पुलिस ने बताया कि जुआरियों के पास से ₹20000 जप्त किए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में फोर व्हीलर मोटरसाइकिल और 17 जुआरियों के पास से केवल 20000 बरामद होना सवाल खड़े करता है. ऐसे हालात में पुलिस का कहना है कि जंगली इलाके का फायदा उठाकर कई लोग भागने में सफल हो गए. माना जा रहा है कि वही लोग जुए फड़ पर मौजूद बड़ी राशि लेकर भाग गए होंगे.

चार थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में जिले के थाना क्षेत्र पटेरा हिंडोरिया नोहटा एवं मडियादो की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की यही कारण रहा कि बड़ी संख्या में जो आज भी पकड़े गए हैं वही वाहनों की संख्या भी बहुत ज्यादा है जो जुआ खेलने वाले स्थान से पकड़े गए हैं ऐसे हालात में उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में सीमाओं का फायदा उठा कर जुआ फड़ संचालित करने वाले लोगों पर न केवल शिकंजा कसेगा बल्कि जुआ फड़ को बंद करने में भी पुलिस सफल हो पाएगी.