मेडिकल वेस्ट का कचड़ा अस्पताल परिसर में जला रहे कर्मचारी, भर्ती बच्चों को परेशानी हो रही भारी!
सिविल अस्पताल के कचरे में लगाई आग का जहरीला धुंआ कर रहा पोषण पुनर्वास केंद्र में प्रवेश, एनआरसी के बच्चो को सक्रमण का खतरा, एनआरसी के बाजू से फेंका जा रहा बायो मेडिकल बेस्ट
आकिब खान / हटा : सर्जिकल कचरा कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है. इसके जानते हुए भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसका सुरक्षित निस्तारण करने के बजाए उसे खुले में जलाया जा रहा है. जिस कारण पर्यावरण को खतरा पहुंचने के साथ ही कई तरह की बीमारियों के विस्फोट का खतरा भी बना हुआ है. सिविल अस्पताल में ही यह लापरवाही देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सिविल अस्पताल हटा में पोषण पुनर्वास केंद्र के बाजू से रखे एक कंटेनर में ही मेडिकल बेस्ट का कचरा जलाया जा रहा था. कचरे की आग से निकला धुंआ पोषण पुनर्वास केंद्र में प्रवेश हो रहा था. ऐसे में धुंए से बच्चों को सक्रमण का खतरा भी बन सकता है. एक तरफ बच्चे ही देश के भविष्य हैं, देश का कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर हर माह लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन हटा में इसका असर होता नहीं दिख रहा है.
अस्पताल के कर्मचारी रोज जला रहे कचरा
सिविल अस्पताल हटा में रोजाना सफाई कर्मचारी बायो मेडिकल वेस्ट का कचरा एनआरसी के पास खुले में फेंकते हैं. जिसका नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. आपको बता दे कि अस्पताल की दीवार और एनआरसी के ठीक पीछे सीरिंज, बोतल, पाइप, नवजात बच्चों के टिश्यू आदि का कचरे का ढेर भी लग जाता है.
एनआरसी में जा रहा मेडिकल वेस्ट का धुआ
शुक्रवार को जब तूफान टीवी की टीम अस्पताल पहुची तो एनआरसी के बाजू से ही मेडिकल बेस्ट का कचरा जल रहा था. जिसका धुंआ सीधा एनआरसी कक्ष में प्रवेश हो रहा था. मेडिकल बायोवेस्ट जलाने से वातावरण प्रदूषण के साथ ही में जहरीला धुएं से अस्पताल में भर्ती मरीज और नवजात शिशुओंं की सेहत को खतरा है. आसपास रहने वाले लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है. सिविल अस्पताल में बायो वेस्ट कचरा निस्तारण करने के लिए गड्ढा भी नही बनाया गया है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बायो वेस्ट को खुले परिसर में फेंका जा रहा है. यह हालात तब हैं जब अस्पताल के सीबीएमओ डॉ पीडी करगैया ही नहीं पूरा अमला खुद बायोवेस्ट को खुले में फेंकने एवं इसे जलाने से जनस्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में बखूबी जानते हैं. ऐसे में सिविल अस्पताल प्रबंधन खुद ही लोगो के स्वास्थ्य का दुश्मन बना हुआ है.
बायो मेडिकल वेस्ट लेने की नहीं आ रही गाड़ी
जब इस संबंध में हमने अस्पताल की सीबीएमओ डॉ पीडी करगैया से बात की तो उनका कहना था कि सतना से बायो मेडिकल बेस्ट उठाने गाड़ी आती है. वो कुछ दिनों आ नही रही है. जिस कारण कंटेनर में कचरा जला दिया था. गाड़ी आने लगेगी तो कचरा जलना बंद हो जाएगा.