तीन दिवस में सड़को की मरम्मत न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी!
प्रोजेक्ट उदय योजना में खोदी जा रही सीसी रोड की मरम्मत कराने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…
आकिब खान/हटा : नगर में उदय प्रोजेक्ट के तहर शहर की विभिन्न सडकें खोदी जा रही है. लेकिन उनकी मरम्मत ठेकेदार द्वारा नहीं की जा रही हैं. इसको लेकर नगर वासियों द्वारा कलेक्टर दमोह के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा गया. जिसमें उल्लेख किया गया है कि हटा नगर में प्रोजेक्ट उदय योजनांतर्गत किए जाने वाले कार्य सार्वजनिक किए जाए. प्रोजेक्ट उदय योजनांतर्गत कार्यवधि बताई जाए. प्रोजेक्ट उदय अंतर्गत खोदी गई सडकें अपने मूल स्वरूप में लाई जावे, सडकों की मरम्मत तत्काल आरंभ कराई जाएं. प्रोजेक्ट उदय योजना में जब तक कार्य चल रहा है, जहां जहां पाइप नहीं डाले गए हैं, वहां नई सीसी सडकें ना बनाई जाएं. यदि सीसी करना जरूरी हो तो पहले पाइप डाले जाए, फिर सीसी बनाई जाएं. जिन लापरवाह कर्मचारियों की वजह से पिछले डेढ साल में बनाई गई. नई सडकें उदय प्रोजेक्ट के माध्यम से खोदी गई हैं. उनकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएं. जब तक खोदी गई सडकों की मरम्मत नहीं की जाती तब तक अन्य सडकों की खुदाई पर रोक लगाई जाएं.

लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
यदि तीन दिवस में प्रोजेक्ट उदय के अंतर्गत खोदी सडकों की मरम्मत आरंभ नहीं होती तो नगर बंद कर जन आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जबावदारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौपने वालों में हरिराम पांडे, बृजेश गुप्ता, शहजाद खान, राजेश यादव, निर्मल शर्मा, दिलीप पटेल, आनंद मोहन पटैरया, सुनील राय, अशोक चौरसिया, रवि साहू सहित नगर के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही.

इस तरह से किया सड़कों का नुकसान
नगर में प्रोजेक्ट उदय योजना के अंतर्गत कंपनी ठेकेदार ने जेसीबी और ड्रिल मशीन से पाइन लाइन बिछाने के लिए गलियों में सड़कों की खुदाई की है. पाइप डालने के बाद उसके ऊपर मिट्टी डालकर शेष मिट्टी रोड पर छोड़ दी है, जो जरा सी बारिश में गीली होकर दलदल में बदल जाती है. अधिकांश वार्डो में हालात बदतर होते जा रहे हैं. इस पर स्थानीय प्रशासन गंभीर नही है. लोगों के वाहन गंतव्य तक नहीं पहुंच रहे हैं. गलियों में चार पहिया वाहन फंस जाते हैं तो बड़े वाहनों से सड़कें और भी जर्जर हो रही हैं. बाइक सवार फिसलकर चोटिल हो जाते हैं. इस स्थिति को देखते हुए भी कंपनी ठेकेदार ने मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया है.