जिला स्तर पर मीडिया एवं मीडिया सर्टिफिकेशन समिति (एमसीएमसी) गठित
दमोह : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत विधानसभा उप निर्वाचन- 2021 विधानसभा क्षेत्र 05—दमोह निर्वाचन संबंधित प्रकाशित होने वाले विज्ञापन इत्यादि का सर्टिफिकेशन करने एवं प्रकाशित समाचार पत्रों, विज्ञापनों की मॉनीटरिंग करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने जिला स्तर पर मीडिया एवं मीडिया सर्टिफिकेशन समिति (एमसीएमसी) का गठन किया है. जिला स्तर पर मीडिया एवं मीडिया सर्टिफिकेशन समिति (एमसीएमसी) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला अभियंता दूर संचार निगम, जिला जनसम्पर्क अधिकारी तथा रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह को सदस्य बनाया गया है.