गायत्री परिवार दमोह ने सवा लाख रुपए का चेक राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सौंपा !
दमोह : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार दमोह के द्वारा आज गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में अयोध्या में नवनिर्मित प्रभु श्री राम जी के जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण के लिए गायत्री परिवार दमोह द्वारा समर्पित राशि ₹1,25,000/- का चेक सौंपा गया. इसके लिए आयोजित सभा में दमोह के पूर्व विधायक एवं मंत्री जयंत मलैया, विवेक सैंडेय, रमन खत्री एवं संजय रतले की टीम के हाथों चेक सौंपा गया. जिसमें गायत्री परिवार के व्यवस्थापक एडवोकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक श्री बी पी गर्ग जी, जिला संयोजक श्री पटेल जी, विद्या बहन जी युवा प्रकोष्ठ के श्री भूपेंद्र तिवारी, गणेश शिवहरे, प्रमोद विश्वकर्मा एवं अन्य युवा एवं वरिष्ठ परिजनों की उपस्थिति में एक मीटिंग आयोजित की गई. सभी परिजन प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में अपने सहयोग पर बहुत उत्साहित थे और सभी ने संकल्प लिया आगे जब भी आवश्यकता पड़ेगी. गायत्री परिवार हमेशा इस धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले लेगा.