लकड़ी बीनने गए युवको पर भालू ने किया हमला !
दोनों घायलों को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, वन विभाग ने दी तत्कल आर्थिक सहायता
मयंक जैन / जबेरा : नगर के समीपस्थ वन ग्राम पारना वन बीट के जंगलो में जंगल जलाऊ लकड़ी लेने गए अनिल पिता द्वारका, सचिन पिता मोली साहू पर 2 भालू रीछ ने इन पर हमला कर दिया. भालू के हमले एबम भालू से संकर्ष कर जूझ रहे दोनों घायलो ने घटना की सूचना अपने परिजन को फ़ोन कर दी. परिवारजन एब ग्राम बसियो जंगल पहुंचे. जहा ग्राम बसियो को आता देख भालू घायलों को छोड़कर जंगल मे भाग गए. ग्राम वासियो ने 108 को कॉल कर सूचना दी तत्काल 108 चालक सतीश ठाकुर और डॉ दुर्गेश आठिया ग्राम पहुचे ओर घायलो को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र जबेरा आये. जहा पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रोमी कोस्टा ने दोनों का इलाज किया. सूचना मिलने थाना जबेरा से प्रधान आरक्षक सूंदर लाल ब वन विभाग से डिप्टी रेंजर चंद्र नारायण चौवे, वन आरक्षक अन्नी लाल गुर्जर, कपिल ठाकुर, बृजेश ध्रुवे, घनश्याम यादव सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुचे. पंचनामा बनाकर आवश्यक कार्यवाही की. बही डिप्टी रेंजर चंद्रनारायण चौबे ने बताया कि विभाग को सूचना मिलने स्टाप के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य के पहुचे जहा घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 1000 ,1000 रुपये तत्काल प्रदान किए और आस्वासन दिया कि लोक सेवा में आवेदन कर इलाज के बिल लगाए शासन द्वारा राशि उपलब्ध कराई जावेगी.