मुख्यमंत्री के हैलीपेड स्थल की तैयारियों सबंधी लिया जायजा!
दमोह : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमोह आगमन की तैयारी के सबंध में सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान ने हैलीपेड पहुंचकर तैयारियों संबंधी जायजा लिया. प्रभारी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने हेलीपेड पर बेरिंकेटिंग, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पंडाल व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई आदि के सबंध में विस्तृत चर्चा की. पुलिस अधीक्षक ने हेलीपेड से तहसील ग्रांउड तक व्हीआईपी रूट सुनिश्चित करने के साथ ही कारकेट रिहर्सल के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये.
इस अवसर पर एडीशनल पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह ठाकुर, एसडीएम गगन बिसेन, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, तहसीलदार डाँ बबीता राठौर, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई एचआर पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री जेपी सोनकर सहित सबंधित अधिकारी मौजूद थे.