लंबे अंतराल के बाद कोरोना के नए मरीज आए, जानिए कितने पॉजिटिव आए!
दमोह : आज 13 कोरोना मरीज सामने आए है, इसमें 05 मेल ओर 08 फीमेल मरीज शामिल हैं. यह मरीज चंडी वार्ड हटा से 01, मारुताल से 05, इमलाई से 01, विवेकानंद नगर से 02, जबलपुर नाका से 01, दमोह से 01, चंडी चोपड़ा से 01, बजरिया वार्ड 6 से 01 मरीज शामिल है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया है कि अभी कोरोना गया नही है आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें.
आज का मेडिकल बुलेटिन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक रिपोर्ट प्राप्त 66564 इसमें 2845 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 2658 है. 91 मृत्यु हुई है.