पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने लगवाया कोविड-19 का टीका, कहा पूरी तरह से टीका है सुरक्षित, लोगों से की अपील!
दमोह : हर मामले पर पैनी नजर रखने वाले पुलिस अधीक्षक दमोह हेमंत चौहान ने आज शुक्रवार को कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में टीकाकरण कराया। साथ ही उन्होंने कहा भारतीय वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है, अपना टर्न आने पर सभी टीका जरूर लगवाएं। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान जो सेवा-भाव से समाज के लिए कार्य किया है यह अभूतपूर्व है।
POLESTAR XPLORE 55 ltrs with Rain Cover Rucksack Hiking Backpack
A sporty versatile Trekking Backpack from POLESTAR, made of Polyester; Fabric. It has a top opening compartment & 2 for quick & easy access to essentials while the mesh padding on the back panel will feel comfortable, even on a hot day.