खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने मनोज जनरल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण !
दमोह : कलेक्टर तरुण राठी द्वारा जारी निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. संगीता त्रिवेदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने कार्यवाही करते हुए, राय चौराहा स्थित मनोज जनरल स्टोर्स पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए परख ब्रांड गाय के घी के नमूने जांच के लिए हैं। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने बताया निरीक्षण के दौरान परिसर में फ़ुड लाइसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई है एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान परिसर में पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन की व्यवस्था ,कार्यरत कर्मचारी का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र एवं फोस्टैक ट्रेनिंग से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए । परिसर में संग्रहित बेसन,आटा ,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,घी की गुणवत्ता की जांच मैजिक बॉक्स की सहायता से की गई। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की निरीक्षण कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।