विसुअल प्रिंट मैकिंग पेंटिंग आर्टिस्ट आदर्श पलन्दी ने दमोह को किया गौरवान्वित!
दमोह : पारसमणि इंटरप्राइजेज दमोह के संचालक व संस्कृति सेवी राकेश जैन पलन्दी एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा सर्विलांस एक्सपर्ट इंजी. एकांत पलन्दी के छोटे भाई विसुअल प्रिंटमैकिंग पेंटिंग आर्टिस्ट आदर्श जैन पलन्दी को प्रदेश स्तर पर खजराहो कला महोत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा मध्य्प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरुष्कार ( विष्णु चिंचालकर पुरुष्कार) प्रमाण पत्र व राशि 51000 हजार से सम्मानित करने मध्य प्रदेश उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत व कला अकादमी ने अनुसंशित कर खजराहो नृत्य समारोह में 20 फर. को आमंत्रित किया.
आदर्श जैन पलन्दी की प्रारम्भिक शिक्षा दमोह के आदर्श स्कूल, नव जागृति स्कूल व केंद्रीय विद्यालय में पूर्ण हुई। दमोह की कला हस्ती स्व.श्री शंकर चटर्जी के प्रशिक्षण केंद्र एवं केंद्रीय विद्यालय की ड्राइंग टीचर श्रीमति कुसुम सिंह से भी शिक्षा का अनुभव प्राप्त किया। चित्रकला की उच्च शिक्षा हेतु मुंबई में एक साल का डिप्लोमा, मॉडल आर्ट इंस्टिट्यूट, दादर से कर फिर वेचलर ऑफ फ़ाईन आर्ट की डिग्री गवर्मेन्ट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन, नागपुर से मेरिट में पूर्ण की। पुनः मास्टर डिग्री भारत के ख्याति लब्ध कॉलेज सर् जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट, मुम्बई से पूर्ण की। वर्तमान में भारत भवन भोपाल में कला का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। आदर्श के परिवार जन खजराहो पहुंचकर सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए हैं।