राजेन्द्र पटेल बने कुर्मी क्षत्रिय समाज के नये जिला अध्यक्ष, खैजरा मंदिर मे बैठक संपन्न!
दमोह : कुर्मी क्षत्रिय समाज की जिला बैठक दमोह के
कुँवरपुर खैजरा श्री हनुमान जी के मन्दिर परिसर में कुर्मी क्षत्रिय समाज की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी जेएल पटैल की अध्यक्षता में समाज का सम्मेलन हुआ. तदुपरांत समाज़ के वरिष्ठ जनों की रायसुमारी कर सर्व सम्माति से कुर्मी क्षत्रिय समाज के नये जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल पिपरिया, युवा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल पिता रामनाथ पटेल पिपरिया, महिला अध्यक्ष श्रीमती माया पटेल नरसिंगढ़, श्रीमती नेहा पटेल महामंत्री नियुक्त किया गया.

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष शिवचरण पटेल, बैजनाथ पटेल, आर. सी. पटेल, दामोदर पटेल, बबलू कपस्या पिपरिया, गोपाल पटेल प्रदेश सचिव, लखन पटेल पूर्व विधायक, गौरव पटेल, गोकल पटेल, मान पटेल, बहादुर पटेल, बद्री पटेल बलराम पटेल, आर.पी.पटेल, किशोरी पटेल, खिलान पटेल, गोवर्धन पटेल, ऋषि पटेल, आर.डी.मौर्य, देवेंद्र पटेल, श्री राम पटेल, बकील साब, मुरारी पटेल, कृष्णा पटेल, शैलेश पटेल, प्रीतम पटेल, दयाराम, रोहित सहित बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही.
