किसे कब लगेगी वैक्सीन कार्यक्रम जारी, वार्ड वार जानकारी पाने, पढ़ो खबर हमारी!
दमोह : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी ने बताया कि शहरी क्षेत्र दमोह मे किये जा रहे टीकाकरण में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 60 साल के बीच के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हितग्राहियों की सुविधा के लिए वार्डवार विभाजन किया गया है। संबंधित वार्ड के आयु वर्ग में शामिल हितग्राही अपनी बारी आने पर टीकाकरण के लिए निर्धारित तिथियों पर आवश्य पहुंचे, ताकि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को कोविड-19 से प्रतिरक्षित किया जा सके।
बीमार मरीजों को वैक्सीन बाद में लगेगी
डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि सर्दी-जुकाम, दस्त, उल्टी, अथवा कोरोना पॉजीटिव है, ऐसे लोगों का टीकाकरण उनके ठीक हो जाने के उपरांत किया जायेगा। पात्र हितग्राही अपना पंजीयन कोविन एपलीकेशन से भी करा सकते है,इसका लिंक https://selfregistration. cowin.gov.in/ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीकाकरण स्थल पर पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा, ताकि उनके उम्र का सत्यापन किया जा सके तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष के कोमोर्विड हितग्राहियों को रजिस्टर्ड एम.बी.बी.एस. प्रेक्टिशनर से प्राप्त कोमोर्विडिटी संबंध में प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
हर वार्ड का अलग-अलग दिन निर्धारित
दमोह शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 से 09 में रहने वाले उक्त आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हेतु 08,10 एवं 13 मार्च को विवेकानंद नगर में स्थित ओ.बी.सी. कन्या छात्रावास में पहुंचकर टीकाकरण कराये। वार्ड क्रमांक 10 से 16 में निवासरत हितग्राही को कोविड-19 से प्रतिरक्षित किये जाने के लिए प्रथम डोज दिनांक 15, 17, 18 एवं 20 मार्च को लगाई जायेगी। वार्ड क्रमांक 17 से 23 में निवासरत हितग्राहियों का टीकाकरण 22, 24, 25 एवं 27 मार्च को किया जायेगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 24 से 30 में रहने वाले हितग्राहियों को दिनांक 31 मार्च 01 एवं 03 अप्रैल को किया जायेगा। वही वार्ड क्रमांक 31 से 39 के निवासी पात्रताधारी हितग्राही का टीकाकरण 05, 07, 08 एवं 10 अप्रैल को किया जायेगा। सीनियर सिटीजन को कोविड-19 से प्रतिरक्षित करने हेतु प्रथम डोज देने का कार्य 12, 15, 17, 19, 22, 24 अप्रैल को किया जायेगा।
समस्या आने पर कोविड कमाण्ड सेंटर से संपर्क किया जा सकता है, डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि टीकाकरण के बाद किसी प्रकार की समस्या आने पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु कोविड कमाण्ड सेंटर के नम्बर 1075 से संपर्क कर सकते हैं।